मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की ओर से चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2022 के तहत लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अधीन अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी के खाली पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। कुल 1456 चिकित्सा अधिकारी पदों के लिए आवेदन है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
खास तारीखें
आवेदन की शुरु 20 जनवरी 2023 से होगा और आवेदन 19 फरवरी, 2023 तक भरा जायेगा साथ ही आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 जनवरी से 21 फरवरी, 2023 तक कर सकते है|
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
एमबीबीएस की डिग्री होने पर ही आप आवेदन कर सकते है। साथ ही आपके पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया या राज्य मेडिकल काउंसिल का मान्यता प्राप्त रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट भी होना जरूरी है।
एज लिमिट
आवेदक उम्मीदवारों की उम्र 1 जनवरी, 2023 को न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए
अप्लीकेशन फीस
MPPSC की चिकित्सा अधिकारी भर्ती में अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 500 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये फीस तय की गई है।