इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण अल्पसंख्यक छात्राओं को 15000 रुपया प्राप्त करने का सुनहरा मौका
बक्सर जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी से प्राप्त सूचनानुसार मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से वर्ष 2022 में इंटरमीडिएट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण वैसी छात्राएं जिन्होंने अभी तक प्रोत्साहन राशि प्राप्त नहीं किए हैं वे छात्राएं अपना बैंक खाता (अपडेट कराकर), आधार कार्ड, अंक प्रमाण पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर दिनांक 10 मार्च 2023 तक अचूक रूप से जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर में जमा करें।
वैसे विद्यालय शिक्षण/संस्थानों की विवरणी निम्न है:
एमवी कॉलेज बक्सर, डीके कॉलेज डुमरांव, +2 महारानी उषा रानी विद्यालय डुमरांव, +2 हाई स्कूल तिवारीपुर, सुमित्रा महिला महाविद्यालय डुमराव, आदर्श सीनियर सेकेंडरी चौसा, +2 आदर्श हाई स्कूल बड़का राजपुर, +2 राजापुर हाई स्कूल अर्जुनपुर सिमरी, राजकीय गर्ल +2 हाई स्कूल चक्की, तारा शिव शंकर उच्च विद्यालय मनोहरपुर तियरा, श्री एनआर प्रोजेक्ट गर्ल हाई स्कूल इटाढ़ी, केएनएस उच्च माध्यमिक विद्यालय इटाढ़ी का लंबित है।
संबंधित संस्थान जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय बक्सर से सूची प्राप्त कर सकते हैं। वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वत: प्रत्यार्पित हो जाने पर संबंधित संस्थान ही जिम्मेदार माने जाएंगे।